मंगलवार, 1 जून 2021

कोरोना प्रोटोकॉल पालना के लिए संयुक्त प्रवर्तन दलों का गठन

 बाड़मेर, 01 जून। कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी त्रिस्तरीय जन अनुशासन मॉडिफाइड लॉकडाउन दिशानिर्देशों की पालना के लिए बाड़मेर शहर में 6 संयुक्त प्रवर्तन दलों का गठन किया गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, पुलिस उप अधीक्षक नारायण सिंह, सहायक वाणिज्य कर अधिकारी पुखराज टेलर एवं राजस्व निरीक्षक रणछोड़ सोनी के दल को राय कॉलोनी, जिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन से नगर परिषद कार्यालय तक का क्षेत्र आवंटित किया गया है। इसी प्रकार तहसीलदार प्रेम सिंह, थानाधिकारी प्रेम प्रकाश, सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी भंवरलाल, पटवारी ओम प्रकाश, बॉर्डर होमगार्ड रतन सिंह एवं टीकमा राम के दल को नगर परिषद कार्यालय से पुराना बाजार होते हुए चौहटन चौराहा तक का क्षेत्र आवंटित किया गया। उन्होंने बताया कि नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, पुलिस निरीक्षक रामनिवास, सहायक वाणिज्य कर अधिकारी प्रीतमदास, बॉर्डर होमगार्ड बाबूलाल एवं अशोक कुमार के दल को चौहटन चौराहा से सिणधरी चौराहा एवं नेहरू नगर तक का क्षेत्र आवंटित किया गया है। विकास अधिकारी सुखराम बिश्नोई, पुलिस निरीक्षक पर्वत सिंह, कनिष्ठ वाणिज्य कर अधिकारी भूराराम, नगर परिषद कनिष्ठ सहायक भूपेश शर्मा, बॉर्डर होमगार्ड समर्थ सिंह एवं भोमाराम को सिणधरी चौराहा से महावीर नगर एवं बलदेव नगर तक का क्षेत्र आवंटित किया गया है। विकास अधिकारी सुरेश  कविया, सहायक अभियंता नगर परिषद पुखराज, कनिष्ठ वाणिज्य कर अधिकारी ऋषिकेश मीणा, सहायक कर्मचारी विशाल, बॉर्डर होमगार्ड सत्ताराम एवं पन्नाराम को अहिंसा चौराहा से माल गोदाम रोड व चौहटन चौराहा तक का क्षेत्र आवंटित किया गया है तथा आरएएस सांवरमल, मंडी सचिव सुरेश मंगल, सुपरवाइजर कृषि उपज मंडी समिति पूनमचंद खोरवाल, राजस्व निरीक्षक नगर परिषद बिशन सिंह, बॉर्डर होमगार्ड पृथ्वी सिंह एवं रावताराम को सब्जी मंडी एवं कृषि उपज मंडी परिसर का क्षेत्र आवंटित किया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त संयुक्त प्रवर्तन दलों को उनको आवंटित क्षेत्र में राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के उल्लंघन एवं इसके तहत जुर्माना राशि वसूल किए जाने हेतु अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि कृषि उपज मंडी एवं मंडी परिसर आवंटित दल यहां प्रातः 4 से 11 बजे तक तथा अन्य दल उनको आवंटित क्षेत्रों में प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक जन अनुशासन, सोशल डिस्टेंसिंग, कोविड  प्रोटोकोल की पालना सुनिश्चित कराने सहित भीड़-भाड़ पर निगरानी रखेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...