मंगलवार, 1 जून 2021

जिला कलक्टर ने की व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

 मॉडिफाईड अनलॉक गाईडलाईन की सख्ती से हो पालना - लोक बन्धु

 होम डिलिवरी को बढावा देने की हिदायत
बाड़मेर, 01 जून। जिला कलक्टर लोकबन्धु ने राज्य सरकार द्वारा जारी मॉडिफाईड अनलॉक गाईडलाईन की पूर्ण पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है। उन्होने बाजारों में भीड़ इकट्ठा न हो इसके लिए होम डिलिवरी को बढावा देने की हिदायत दी।
जिला कलक्टर लोकबन्धु ने मंगलवार को व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि संक्रमण की रोकथाम के लिए बाजार में भीड़ पर नियंत्रण होना आवश्यक है। उन्होने कहा कि किराणा सहित अन्य सामग्री की होम डिलिवरी के लिए दुकानदारों के टेलीफोन/मोबाइल नम्बर का प्रसार प्रचार कर लोगों को आवश्यक सामग्री की होम डिलिवरी के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होेनेे उपखण्ड अधिकारियों एवं आयुक्त नगर परिषद को व्यापारिक संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। 
उन्होने कहा कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर फेस मास्क की सख्ती से पालना के साथ दुकानों के आगे गोले बनाकर ग्राहकों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जाए। साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठानों में नियमित रूप से सैनेटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि बाजार खुलने पर व्यापारियों के संक्रमित होने की आंशका को देखते हुए पूर्ण सतर्कता के साथ राज्य सरकार द्वारा जारी एहतियाति उपाय अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को बाजारों का नियमित पर्यवेक्षण करते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी नवीन गाईडलाईन की पूर्ण पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि निर्धारित समयावधि के उपरान्त दुकाने खुली रखने तथा गाईड लाईन की अवहेलना पर दुकानों को सीज करने की सख्त कार्यवाही की जाए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, अभय पालीवाल, श्रवण माहेश्वरी, वीरचन्द वडेरा, हंसराज कोटडिया सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...