बुधवार, 16 जून 2021

सप्तम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को

 ‘‘ योग के साथ रहो, घर पर रहो ’’ होगी थीम

कोविड-19 परिस्थितियों के मद्देनजर घर पर करवाया जाएगा योगाभ्यास
बाड़मेर, 16 जून। सप्तम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को ‘‘योग के साथ रहो, घर पर रहो’’ थीम पर घर पर योगाभ्यास करवाया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने विभागीय अधिकारियों को जिला, ब्लॉक/उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर समस्त गणमान्य नागरिकों की सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होनें आयुष मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाईट पर उपलब्ध विस्तृत दिशा-निर्देशों का आमजन में अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने को कहा। साथ ही उन्होनें वर्तमान कोविड-19 परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का सोशल मिडिया, डिजिटल वर्चुअल एवं इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्मस पर प्रचार-प्रसार करने को कहा। उन्होनें विभागीय अधिकारियों को मुख्य सचिव राजस्थान सरकार एवं शासन सचिव आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग जयपुर के नवीन दिशा-निर्देशों अनुसार आमजन की घरों से ही अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 में भागीदारी एवं प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...