बुधवार, 16 जून 2021

आपदा में मिलेगी बड़ी राहत, 17 स्थानों पर खुलेंगे पशु शिविर, 2424 पशुओं का हो सकेगा संरक्षण

 बाड़मेर, 16 जून। जिले की शिव, रामसर, चौहटन एवं गडरारोड तहसील क्षेत्रों में अभावग्रस्त गांवों में पशुधन के संरक्षण के लिए 17 स्थानों पर पशुशिविर खोले जाएंगे।

जिला कलक्टर (सहायता) लोक बन्धु ने बताया कि संवत् 2077 में अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे गये पशुओं के संरक्षण के लिए शिव, रामसर, चौहटन तथा गडरारोड तहसील क्षेत्रों में कुल 17 स्थानों पर पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इन पशु शिविरों में 1866 बड़े एवं 558 छोटे पशुओं सहित कुल 2424 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा। उन्होने बताया कि शिव तहसील क्षेत्र में ग्राम सवाईपुरा, जालीला, जुणेजों की ढाणी, स्वरूप नगर, शिव एवं गॅूगा, रामसर तहसील क्षेत्र में चाडवा तख्ताबाद एवं सियाई, चौहटन तहसील क्षेत्र में ग्राम आरबी की गफन तथा गडरारोड़ तहसील क्षेत्र में ग्राम बिकूसी, पांचला, खड़ीन, बन्धड़ा, कुण्डल उर्फ गोधनली, ताणूमानजी एवं अली की बस्ती में पशु शिविर खोले जाने की स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...