शनिवार, 15 मई 2021

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने समदड़ी सीएचसी का लिया जायजा

सांभरा व समदडी कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली

बाड़मेर, 15 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समदड़ी का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सकीय सुविधाओं के विस्तार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। 
इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज को चिकित्सा सेवाओं के लिए असुविधा का सामना ना करना पड़े, इस प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाना चाहिए। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सीएचसी की समस्याओं की जानकारी ली जिसमे एक महिला चिकित्सक व 108 की मांग व अन्य समस्याओं के हल को लेकर राजस्व मंत्री चौधरी ने शीघ्र समाधान करने का विश्वास दिलाया। उन्होंने इस महामारी पर नियंत्रण के लिए प्रदेश की संवेदनशील राजस्थान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की सख़्ती से पालना कराने, क्षेत्र में जनसहभागिता के माध्यम से जन जागृति अभियान शुरू करने के निर्देश दिए। इसके बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने समदङी स्थित राजकीय चिकित्सालय और कोविड केयर सेंटर का जायज़ा लेकर वहाँ भर्ती मरीज़ों की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने सांभरा  मे संचालित किए जा रहे अस्थाई कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर यहां रहे रहे संक्रमित मरीजों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने पंचायत समिति परिसर समदडी के सभागार में आयोजित बैठक में सिवाना उपखण्ड अधिकारी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार, थानाधिकारी, विकास अधिकारी, सहित विभागीय अधिकारी को क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं के विकास एवं कोविड प्रबंधन के आवश्यक निर्देश दिए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...