रविवार, 16 मई 2021

ताऊते चक्रवात के मध्येनजर अबाध आक्सीजन आपूर्ति के बंदोबस्त

सभी कोविड सेंटरो एवं अस्पतालों में पॉवर बेकअप स्थापित

ऑक्सीजन प्लांटों पर निर्बाध विद्युत सप्लाई के लिए जनरेटर के निर्देश
बाड़मेर,16 मई। जिले में ताऊते चक्रवात के मध्य नजर
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने कोरोना सकर्मितो के लिए पुख्ता प्रबंध किए हैं। उन्होंने विशेषत अबाध ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा हैं।
    जिला कलेक्टर ने बताया कि यह चक्रवात अब गम्भीर से अति गम्भीर श्रेणी में बदल गया है। इसके मध्यनजर उन्होंने सभी विभागों को सतर्क रहने की हिदायत दी हैं। उन्होंने जिले के सभी कोविड सेंटरो एवं चिकित्सालयो में पॉवर बेकअप रखने को कहा है। किसी भी सिथति में एक मिनट के लिए भी आक्सीजन की आपूर्ति बाधित नही होने की हिदायत दी है।
   जिला कलेक्टर ने आक्सीजन पर रह रहे सभी रोगीयों को सिलेंडर के बजाय आक्सीजन कंस्ट्रेटर पर रखने को कहा। ताकि सिलेंडर का बफर स्टॉक बना रहे।
उन्होंने सभी उपखंडो पर कंट्रोल रूम खोलने और इसे 24 घण्टे एक्टिव रखने को कहा। साथ ही सोशल मीडिया एव स्थनीय स्तर पर लोगो जागरूक करने, सावचेत रहने एव सम्पर्क सूत्रो की व्यापक जानकारी प्रसारित करने को कहा।
जिला कलेक्टर ने कोविड मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए जिले में स्थित ऑक्सीजन प्लांटों पर अबाधित विद्युत सप्लाई के लिए डीजी जनरेटर की उपलब्धता की जांच एवं व्यवस्था के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत्त बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए जिले में स्थित ऑक्सीजन एजेंसियों एवं प्लांटों यथा एमडी इंडस्ट्रियल गैस पचपदरा, सालासर गैस एजेंसी पचपदरा, सूजकोन इंडस्ट्रियल गैस पचपदरा, गुलजग इंडस्ट्रीज जालीपा तथा राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर, बालोतरा एवं गर्ल्स कॉलेज बाड़मेर में आंधी, तूफान, बारिश व अन्य परिस्थितियों के दौरान अबाधित विद्युत सप्लाई के लिए डीजी जनरेटर की उपलब्धता की जांच एवं व्यवस्था के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत्त बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता को प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...