शनिवार, 15 मई 2021

ऑक्सीजन प्लांटों पर निर्बाध विद्युत सप्लाई के लिए जनरेटर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश

बाड़मेर,15 मई। कोविड मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए जिले में स्थित ऑक्सीजन प्लांटों पर अबाधित विद्युत सप्लाई के लिए डीजी जनरेटर की उपलब्धता की जांच एवं व्यवस्था के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत्त बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए जिले में स्थित ऑक्सीजन एजेंसियों एवं प्लांटों यथा एमडी इंडस्ट्रियल गैस पचपदरा, सालासर गैस एजेंसी पचपदरा, सूजकोन इंडस्ट्रियल गैस पचपदरा, गुलजग इंडस्ट्रीज जालीपा तथा राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर, बालोतरा एवं गर्ल्स कॉलेज बाड़मेर में आंधी, तूफान, बारिश व अन्य परिस्थितियों के दौरान अबाधित विद्युत सप्लाई के लिए डीजी जनरेटर की उपलब्धता की जांच एवं व्यवस्था के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत्त बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता को प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...