रविवार, 16 मई 2021

ताऊते चक्रवात के मध्येनजर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित

तूफान की चेतावनी का त्वरित प्रसार एवं क्विक रेस्पोंस करेंगे

बाड़मेर 16 मई। ताऊते चक्रवात के उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना को देखते हुए जिला मुख्यालय पर 20 मार्च तक राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसके दूरभाष नंबर 02982-222226 है।
  जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि दक्षिण पूर्वी अरब सागर की खाड़ी में बने चक्रवर्ती तूफान ताऊते के तीव्र होकर सीवीयर साइक्लोन एवं अति सीवीयर साइक्लोन मे परिवर्तित होने तथा उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना को देखते हुए जिले में उक्त कंट्रोल रूम स्थापित किया जा कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि अस्थाई कंट्रोल रूम पर प्रातः 6 से  सांय 6 बजे तक बाड़मेर डिस्कॉम अधिशाषी अभियंता हनुमानराम चौधरी एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता पुरखाराम मेघवाल को नियुक्त किया गया है। वहीं सांय 6 से प्रातः 6 बजे तक डिस्कॉम के अधिशाषी अभियंता दुर्गाराम चौधरी एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बबलू मीणा को नियुक्त किया गया है।
     उन्होंने उक्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सीवियर साइक्लोन की स्थिति को देखते हुए जिला कंट्रोल रूम पर निर्धारित समय अनुसार उपस्थित रहेंगे एवं नियुक्त अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर जिले में विद्युत आपूर्ति को बहाल रखने जिले में उक्त तूफान की चेतावनी का प्रचार प्रसार तथा समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...