सोमवार, 10 मई 2021

जन भागीदारी के बिना कोरोना पर विजय संभव नहीं-चौधरी

 गांवों में बढ़ते संक्रमण पर मुख्यमंत्री की वीसी

बाड़मेर, 10 मई। राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते संक्रमण पर सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आयोजित वीसी में जिला मुख्यालय पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने भाग लिया। इस दौरान विधायक मेवाराम जैन एवं पदमाराम मेघवाल भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री चौधरी ने कोविड महामारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण को  महत्वपूर्ण बताया, साथ ही कहा कि ऐसे लोग जो आर्थिक रूप से सक्षम है, उन्हें अपने वैक्सीनेशन का खर्च स्वयं वहन करना चाहिए, ताकि किसी असाहय जरूरतमंद को उचित समय पर टीका उपलब्ध हो। राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि कोविड महामारी के दौर में जन भागीदारी आवश्यक है, जिससे जितना संभव हो सहयोग करना चाहिए। उन्होनें कहा कि जन प्रतिनिधियों को भी सक्रियता से आमजन के सहयोग के लिए हरसंभव तैयार रहना चाहिए। कोरोना के विरूद्ध जंग आपसी समन्वय एवं सबसे सहयोग से ही जीती जा सकती है। उन्होने वैक्सीनेशन के कार्य को प्रभावी रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि सक्षम व्यक्तियों को वैक्सीनेशन का खर्च स्वयं वहन करना चाहिए, ताकि जरूरतमंद को वैक्सीन समय पर मिल सके।
उन्हानें सीएचसी स्तर पर बेहतर चिकित्सकीय प्रबंधन की बात कही। उन्होनें कहा कि 45 से अधिक आयु के ऐसे व्यक्ति जिन्होनें अभी तक वैक्सीनेशन नहीं करवाया है, उन्हे वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करे। साथ ही वैक्सीनेशन के संबंध में प्रभावी प्रचार के माध्यम से जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाए। इस दौरान उन्होने जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से जिले में कोविड की स्थिति, सैम्पलिंग, ऑक्सीजन खपत, उपलब्ध संसाधन इत्यादि की समीक्षा करते हुए उपलब्ध सीमित संसाधनों के विवेकशील उपयोग के निर्देश दिए।
इस मौके पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक पदमाराम, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दीपक माली, जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल.विश्नोई सहित विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।  
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...