बुधवार, 12 मई 2021

नियमित निरीक्षण कर कोर कमेटी के कार्यो की हो सघन जांच - लोक बंधु

 पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के कार्यो का निरीक्षण

सकारात्मक रवैया अपनाकर आमजन से नियमों का पालन करवाएं
बाड़मेर, 12 मई। ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के कार्यो का निरीक्षण तथा भौतिक सत्यापन करने वाले अधिकारियों की बैठक लेकर जिला कलक्टर लोक बंधु ने उनके द्वारा बुधवार को किए गए निरीक्षण की समीक्षा की। उन्होनें अधिकारियों को ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों को उनके कार्यो से अवगत कराने तथा सक्रिय रहकर कार्य करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने बुधवार को आवंटित की गई ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करने वाले अधिकारियों द्वारा पूर्ण किए गए प्रपत्र का अवलोकन किया तथा उन्होनें ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के कार्य की समीक्षा की। उन्होनें भौतिक सत्यापन करने वाले अधिकारियों से डोर-टू-डोर सर्वे, आईएलआई लक्षण वाले व्यक्तियों का चयन, मेडिकल किट वितरण, होम आईसोलेशन की पालना सहित विभिन्न कार्यो की समीक्षा की।
उन्होनें कहा कि निरीक्षण करने वाले अधिकारी को निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन के दौरान ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के समस्त सदस्यों को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यो की पूर्ण जानकारी दे तथा उन्हे उनके कार्य की महता के बारे में भी बताए। उन्हें सक्रिय होकर कार्य करने के लिए प्रेरित करें। उन्होनें कहा कि होम आईसोलेशन में रह रहे लोगो की निगरानी के लिए कोर समिति द्वारा नियमित निरीक्षण किया जा रहा है अथवा नहीं इसका सत्यापन करें। उन्होनें होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्ति के घर के बाहर प्रपत्र में कोर कमेटी के सदस्यों के नियमित हस्ताक्षर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होनें कहा कि आईएलआई लक्षण वाले मरीजों को आईसोलेशन में रहने के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही उन्हें सकारात्मक तरीके से समझाएं की किसी से मिले नहीं, ताकि संक्रमण बढे नही। उन्होनें मेडिकल किट वितरण के कार्य की भी समीक्षा की। जिला कलक्टर ने स्थानीय प्रतिनिधियों से सम्पर्क कर आईएलआई लक्षण वाले मरीजो, होम आईसोलेशन, शादी समारोह इत्यादि की पालना के लिए ग्राम वासियों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
उन्होनें कहा कि कोर कमेटी के सदस्यों तथा आमजन को उनके नजदीकी पीएचसी, सीएचसी एवं कोविड केयर सेंटर की जानकारी दे। साथ ही महत्वपूर्ण दूरभाष नम्बर एवं कन्ट्रोल रूम के नम्बर भी उपलब्ध कराएं। उन्होनें भौतिक सत्यापन करने वाले अधिकारियों को चौक लिस्ट के अनुसार निरीक्षण कर सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होनें प्रवासियों द्वारा क्वारेंटाईन की पालना की जानकारी भी ली। उन्होनें किसी क्षेत्र में अधिक संक्रमण की सूचना संबंधित उपखण्ड अधिकारी को देने के निर्देश दिए ताकि उस क्षेत्र में जीरो मॉबिलिटी लगाई जाए। साथ ही उक्त सम्पूर्ण क्षेत्र मे सभी को मेडिकल किट वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होनें संभावित शादी एवं अन्य सामाजिक समारोह तथा बाल विवाह पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होने सार्वजनिक स्थानों पर लोगो की भीड़ एकत्र न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...