बुधवार, 12 मई 2021

गांव-ढ़ाणी तक कोरोना जागरूकता अनिवार्य - चौधरी

 राजस्व मंत्री ने ग्राम स्तरीय कोर ग्रुप से किया सीधा संवाद

कोविड़ गाईडलाईन की पूर्ण पालना के लिए आमजन को प्रेरित करें
बाड़मेर, 12 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी लगातार कोविड प्रबंधन लगातार सक्रिय है। बुधवार को राजस्व मंत्री चौधरी ने चौखला एवं भीमड़ा में ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर कोरोना जागरूकता एवं सावधानी की जानकारी दी। उन्होनें भीमड़ा में आदर्श पीएचसी का निरीक्षण कर कोविड प्रबंधों की जानकारी भी ली।
राजस्व मंत्री चौधरी ने बुधवार को ग्राम पंचायत चौखला एवं भीमड़ा में कोविड महामारी को लेकर ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों, एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं स्थानीय प्रतिनिधियों से संवाद किया। उन्होनें कोरोना जागरूकता एवं सतर्कता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होनें कहा कि क्षेत्र में प्रत्येक गांव एवं ढ़ाणी में कोविड के संबंध में जागरूकता आना अत्यावश्यक है। उन्होनें कहा कि आमजन को राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पूर्ण पालना के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि लोग कोविड महामारी के दौर में अनावश्यक घरों से न निकले तथा कोविड से संबंधित प्राथमिक लक्षण दिखने पर चिकित्सकीय उपचार लेने के लिए नजदीकी डॉक्टर से सलाह अवश्य ले। उन्होनें कहा कि क्षेत्र में कोविड लक्षणों वाले लोगों कि सघन पहचान के लिए डोर-टू-डोर सर्वे का द्वितीय चरण प्रभावी रूप से किया जाए, ताकि संक्रमण के खतरे के बढ़ने से पहले ही संभावित संक्रमित की पहचान की जाकर, उसका उपचार प्रारम्भ किया जा सके। उन्होनें आईएलआई लक्षण वाले समस्त लोगों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होनें कोर कमेटी के सदस्यों से आमजन में जागरूकता लाने के लिए सक्रियता से कार्य करने की बात कही। उन्होनें कहा कि किसी में भी कोविड लक्षण दिखें तो उसे अनदेखा न किया जाए, चिकित्सकीय परामर्श के लिए लोगों को प्ररित किया जाए। प्राथमिक लक्षणों पर चिकित्सक की सलाह अनुसार ही होम अथवा संस्थागत आईसोलेशन की प्रक्रिया की जाए। आमजन में स्व अनुशासन की प्रवृति से ही संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है, इसलिए उन्हें इस संबंध में प्रेरित किया जाए। उन्होनें क्षेत्र में टीकाकरण की समीक्षा करते हुए लोगों को टीका अवश्य लगवाने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए।
राजस्व मंत्री चौधरी ने भीमड़ा के आदर्श पीएचसी का निरीक्षण कर वहां कोविड मरीजों के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होनें पीएचसी इंचार्ज एवं नर्सिंग स्टाफ से पूर्ण सावधानी बरतने तथा उपलब्ध संसाधनों के उचित प्रबंधन के निर्देश दिए। उन्होनें कोविड मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होनें कोविड मरीजों के लिए बेड, ऑक्सीजन, मेडिकल उपकरण एवं आवश्यक दवाईयों की समीक्षा की। उन्होनें उपलब्ध दवाईयों का अवलोकन भी किया तथा पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रखने के निर्देश दिए। उन्होनें पीएचसी भी निर्धारित समयानुसार सेनेटाईजेशन के निर्देश दिए तथा कोविड संक्रमण रोकथाम के लिए आवश्यक मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग तथा सेनेटाईजर के उपयोग में किसी प्रकार की लापरवाही नहीें बरतने के निर्देश दिए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...