बुधवार, 12 मई 2021

ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के कार्यो की होगी सघन जांच

पंचायत स्तर के कार्यो की पड़ताल के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 12 मई। ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के कार्यो का सघन निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन करने हेतु पंचायत समितिवार अधिकारियों को नियुक्त किया जाकर ग्राम पंचायतों का आवंटन किया गया है।  
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बन्धु ने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडा अन्तर्गत जारी कोविड गाईडलाईन की प्रत्येक राजस्व ग्राम तक पालना सुनिश्चित करने हेतु जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी कार्यरत है। साथ ही कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा डोर टू डोर कैम्पेन चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि इन समस्त कार्यो का सघन निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन करने हेतु पंचायत समितिवार अधिकारियों को नियुक्त किया जाकर ग्राम पंचायतों का आवंटन किया गया है।
आदेशानुसार नियुक्त अधिकारी उन्हें आवंटित ग्राम पंचायतों का गहन निरीक्षण कर ग्राम पंचायत कोर कमेटी के सदस्यों के साथ ग्राम पंचायत में पॉजिटिव कैसेज के होम आईसोलेशन एवं बाहर से आये ग्राम के प्रवासियों के होम क्वारेटाइन की पालना की जांच कर विजिट की सूचना प्रेषित करेंगे। इसी प्रकार उक्त अधिकारी कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों की आरटीपीसीआर जांच की स्थिति, मेडिकल दल द्वारा उपलब्ध करवाये गये चिकित्सा किट की उपलब्धता एवं लक्षणों वाले संदिग्धों द्वारा दवा ली जा रही है या नहीं कीे जानकारी प्राप्त करने, डोर टू डोर सर्वे कर रही चिकित्सा टीम की प्रगति की समीक्षा, अब तक किये गये सर्वे का भौतिक सत्यापन, टीम को सौंपे गये टास्क की अनुपालना की समीक्षा करेंगे। साथ ही शादियों के दौरान कोविड गाईड लाईन की पालना, निकट भविष्य में होने वाले विवाह कार्यक्रमों की लिस्ट की स्थिति तथा समारोह में भाग लेने वाले निर्धारित 11 व्यक्तियों की सूची प्राप्त करने, पॉजिटिव कैसेज की मॉनिटरिंग, होम आईसोलशन की पालना तथा उल्लंघन की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही की वास्तविक स्थिति की समीक्षा करेंगे।
उक्त अधिकारी कोविड की रोकथाम हेतु अधिनस्थों के माध्यम से ग्राम पंचायत तथा स्थानीय स्तर पर किए गए प्रचार प्रसार गतिविधियों की स्थिति, ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि यथा वार्ड पंच, सरपंच, प्रधान आदि के साथ बैठक लेकर कोविड-19 की गाईडलाईन अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकृत परिवारों की प्रगति तथा कोरोना से संक्रमित एवं आईएलआई के मरीजों को वितरित मेडिकल किट की स्थिति आदि समीक्षा करेंगे।
जिला कलक्टर लोकबन्धु ने नियुक्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आवंटित ग्राम पंचायतों मे से प्रतिदिन 3-4 ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कार्य सम्पन्न कर अधिकतम 5 दिन में निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...