रविवार, 2 मई 2021

कोरोना नियंत्रण में सबकी सहभागिता जरूरी- चौधरी

आज वीसी के जरिये राजस्व मंत्री पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं से करेगें बात

बाड़मेर, 2 मई । कोरोना नियंत्रण में सबकी सहभागिता जरूरी है। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने रविवार को कोविड केयर सेंटर बायतु की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए यह बात कही ।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए आमजन गाइडलाइन की पालना करें। मास्क के इस्तेमाल के साथ सोशल डिस्टेंसिंग रखें । उन्होंने बताया कि वे कोरोना नियंत्रण की मुहिम के तहत क्षेत्र के सभी प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों, समस्त पटवारियों, ग्राम विकास अधिकारियों, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आँगनवाडी कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रूबरू होंगे । इस दौरान प्रत्येक घर गाँव को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जोड़ने और कोरोना महामारी पर विजय पाने के लिए टीकाकरण के सम्बंध में आमजन को जागरूक करने का आह्वान किया जाएगा।
वीसी के जरिये राजस्व मंत्री आज करेगें बात - राजस्व मंत्री हरीश चौधरी सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी तहसीलदार बायतु व गिड़ा, विकास अधिकारी बायतू व गिड़ा, ब्लॉक सीएमचओ, समस्त सेक्टर ऑफिसर बायतु व गिड़ा, समस्त सीएससी पीएससी प्रभारी,  सीबीईओ बायतू व गिड़ा, सीडीपीओ समस्त ग्रामस्तरीय सतर्कता समिति के अध्यक्ष व समस्त सदस्य (सम्बंधित पीईओ कार्यालय से समस्त स्टाफ), समस्त बीएलओ बायतू व गिड़ा, समस्त पटवारी गण, समस्त गिरदावर गण, समस्त ग्रामसेवक गण, समस्त एएनएम बायतू व गिड़ा क्षेत्र सम्बंधित चिकित्सा प्रभारी के कार्यालय से सुबह 9 बजे वीसी में जुड़ेंगे। इस मौके पर तहसीलदार बायतू सज्जन चौधरी, गिड़ा तहसीलदार शिवजीराम, विकास अधिकारी बायतू अमित कुमार चौधरी, ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी बायतू शिवजी राम, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेखाराम सियाग, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गिड़ा सतीश कुमार, महिला एवं बाल विकास अधिकारी बायतू शेर खान व समस्त चिकित्सा संस्थान प्रभारी समस्त PEEO, समस्त बूथ लेवल अधिकारी, समस्त पटवारी, समस्त ग्रामविकास अधिकारी  समस्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वीसी से जुड़कर चर्चा करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...