रविवार, 2 मई 2021

कोविड-19 वार रूम प्रभारी नियुक्त, प्रत्येक एडमिशन प्रभारी की अनुमति से होगा

बाड़मेर, 2 मई। जिले में कोरोना के संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम एवं कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए जिला कलक्टर लोक बंधु ने आदेश जारी कर आरएएस सांवरमल रेंगर को जिले में स्थापित कोविड-19 वार रूम का प्रभारी नियुक्त किया है। 

जिला कलक्टर लोक बंधु ने वार रूम प्रभारी को वार रूम में अपना कार्यालय स्थापित करने तथा यहां का मैनेजमेंट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। वे कोविड-19 मरीजों का एडमिशन बेड की उपलब्धता, मरीज की स्थिति अनुसार प्राथमिकता से किया जाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक एडमिशन प्रभारी की अनुमति से ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वार रूम प्रभारी राजकीय चिकित्सालय में ऑक्सीजन की उपलब्धता, मांग एवं खपत कम करने संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। वे प्रत्येक मरीज के डिस्चार्ज के संबंध में समस्त सूचनाएं एकत्रित करेंगे। 
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...