बुधवार, 19 मई 2021

डोर-टू-डोर सर्वे का तीसरा चरण गुरूवार से

आईएलआई चयनित व्यक्तियों के स्वास्थ्य की प्रतिदिन होगी समीक्षा

बाड़मेर, 19 मई। जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए ग्राम स्तर पर डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से आईएलआई लक्षण वाले लोगों की पहचान की जाकर संक्रमण को बढ़ने से रोकने तथा के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसके तहत गुरूवार से डोर-टू-डोर सर्वे का तीसरा चरण प्रारम्भ किया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए डोर-टू-डोर अत्यधिक प्रभावशील है। उन्होने बताया कि जिले में गुरूवार से डोर-टू-डोर सर्वे का तीसरा चरण शुरू किया जाएगा। उन्होनें बताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी द्वारा तीसरे चरण के दौरान आईएलआई लक्षण वाले मरीजों के घर के बाहर पर्फोमा चस्पा किया जाएगा, जिस पर आईएलआई लक्षण वाले लोगों की प्रतिदिन स्वास्थ्य संबंधित डिटेल फीड की जाएगी तथा उनके स्वास्थ्य का प्रतिदिन अवलोकन किया जाएगा। उन्होने सभी चयनित आईएलआई मरीजों का होम आईसोलेशन तथा मेडिकल किट वितरण सुनिश्चत करने के निर्देश दिए है। उन्होनें बताया कि आईएलआई लक्षण वाले मरीजों के घरो को मार्क भी किया जाएगा। उन्होनें अधिकारियों से उच्च सर्वे का रेन्डम निरीक्षण करने तथा वेरिफिकेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...