बुधवार, 19 मई 2021

राजस्व मंत्री चौधरी ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर कोविड जागरूकता का दिया संदेश

सीमित संसाधनों के प्रभावी उपयोग से जीतेंगे कोरोना से जंग - चौधरी

ग्राम स्तरीय कोर कमेटी एवं जनप्रतिनिधि जन जागरूकता के करें हरसंभव प्रयास
बाड़मेर, 19 मई। राजस्व मंत्री चौधरी ने बुधवार को बायतु विधानसभा क्षेत्र में रेवाली, झाब, रतेऊ, पाटाली नाडी, मदों की ढ़ाणी, केसुम्बला, शहर, कानोड, मेघवालों की बस्ती, जाजवा, देवपुर, चिड़िया, उतरनी, माधासर सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा कर ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद किया तथा कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होनें ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों से डोर-टू-डोर सर्वे का तीसरा सर्वे प्रारम्भ करने, समस्त आईएलआई लक्षण वाले मरीजों को मेडिकल किट वितरण, वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने इत्यादि के लिए निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि आमजन में संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जाए और इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि कमेटी के सदस्यों से समन्वय स्थापित कर पूर्ण सहयोग करें। उन्होनें कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आमजन में जागरूकता अनिवार्य है। आमजन में स्व अनुशासन से ही प्रभावी रोकथाम होगा। उन्होनें कहा कि आईएलआई लक्षणों वाले लोगों को किट वितरण के दौरान दवाईयों के उपयोग का तरीका अवश्यक बताया जाए तथा उन्हें गुनगुना पानी पीने, गरारे करने एवं प्रोनिंग प्रक्रिया अपनाने के लिए प्रेरित करें।
उन्होनें कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी के अभाव मे संक्रमण के फैलने का खतरा अधिक है। इसलिए आमजन को कोविड संबंधित पूर्ण जानकारी देवें, उन्हें लक्षण दिखते ही तुरंत प्रभाव से नजदीकी चिकित्सक से सलाह लेने को कहे, अधिक देरी से संक्रमण गंभीर अवस्था में पहंुच सकता है। उन्होने लोगों को नजदीकी कोविड केयर सेंटर के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए ताकि लोग सांस संबंधित समस्या महसूस करने पर तुरंत वहां जा सके। उन्होने कहा कि सर्वे तथा नियमित निरीक्षण के दौरान कोरोना संक्रमितों का मनोबल बढ़ाए तथा उनके साथ संवेदनशीलता पूर्ण व्यवहार करें।
उन्होनें कहा कि कोविड संक्रमण में पिछले कुछ दिनों में कमी आई है, परंतु अभी किसी प्रकार की कौताही न बरती जाए। उन्होनें कहा कि ग्राम स्तरीय कमेटी सौपें गए कार्यो को पूर्ण सक्रियता से जारी रखें। आमजन को भी इस बारे में जागरूक करें की एहतियाती उपायों को अपनाने से ही संक्रमण को रोका जा सकता है। उन्होनें कहा कि हमने हर ग्राम पंचायत स्तर पर कोविड सेंटर बनाए है लेकिन लोग घरों में रहकर अगर कोरोना के संक्रमण को टाल देते है तो इस बिमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है। उन्होनें कहा कि ग्राम स्तरीय कमेटी लोगों में टीके के प्रति अगर किसी प्रकार की भ्राति हो तो उसे दूर करें तथा अधिकाधिक लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। उन्हें टीके के फायदों के बारे में अवगत करायें।
उन्होनें कोरोना के तीसरे चरण से पूर्व समस्त प्रकार के पूर्व प्रबंधों को पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि तीसरी लहर के दौरान बच्चों में संक्रमण फेलने की संभावना है, इसलिए ग्राम स्तर पर लोगों में इसके प्रति जागरूकता लाना आवश्यक है, ताकि लोग किसी प्रकार की लापरवाही से परहेज करें। इस दौरान ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव के साथ अपने सुझाव प्रस्तुत किए। राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए अधिकाधिक लोगों की जांच किया जाना आवश्यक है। अतः आईएलआई लक्षण वाले लोगा, संक्रमित के निकट संपर्क के परिजनों एवं अन्य संदिग्ध लोगों की आरटीपीसीआर जांच हो तथा जांच की रिपोर्ट आने तक उन्हें होम आईसोलेशन में रहने के लिए पाबंद करें।
इस दौरान ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्य, विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...