बुधवार, 19 मई 2021

जिला कलक्टर गुरूवार 20 मई को वीसी के जरिए कोविड समीक्षा करेंगे

बाड़मेर, 19 मई। जिले में कोविड-19 की स्थिति, वैक्सीनेशन एवं अन्य कार्यो की समीक्षा के लिए गुरूवार 20 मई को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में सांय 5 बजे बैठक आयोजित की जाएगी। उक्त बैठक में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से सम्मिलित होंगे।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि उक्त बैठक में कोविड-19 गाईडलाईन, डोर-टू-डोर सर्वे, सैम्पलिंग, मेडिकल किट वितरण, होम आईसोलेशन, शादी एवं अन्य सामाजिक समारोह के दौरान गाईडलाईन पालन, कोविड केयर सेंटर, वैक्सीनेशन सहित विभिन्न कार्यो की समीक्षा की जाएगी। उन्हानें जिला स्तरीय अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र से वीसी के माध्यम से सम्मिलित होने के निर्देश दिए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...