सोमवार, 24 मई 2021

जन जागरूकता एवं बेहतर प्रबंधन से संक्रमण की चैन तोड़ना संभव - चौधरी

राजस्व मंत्री ने पनावड़ा एवं कोलू में ग्राम स्तरीय कोर कमेटी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से किया संवाद

बाड़मेर, 24 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी जिले में कोविड प्रबंधन को लेकर लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर ग्राम स्तरीय कोर कमेटी, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणो एवं संक्रमितों से संवाद के जरिए जागरूकता लाने तथा कोविड संक्रमण की चैन तोड़ने के प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी में राजस्व मंत्री चौधरी ने सोमवार को बायतु पंचायत समिति के पनावड़ा एवं कोलू में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों के साथ संवाद कर ग्राउंड जीरो पर काम करने वाले कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व बनता है कि हम समाज व परिवार में सकारात्मक ऊर्जा एवं मनोबल का प्रसार करें। चौधरी ने दोनों पंचायतों की ग्राम स्तरीय कोर कमेटी में पीईईओ, बीएलओ, एएनएम व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अनुभव एवं सुझाव लिए। जिससे कोरोना के तीसरे चरण में बेहतर क्रियान्वयन के लिए रणनीति बनाई जा सके। इस दौरान सदस्यों ने राजस्व मंत्री चौधरी को पहले व दूसरे चरण के सर्वे के दौरान आई मुश्किलों और अनुभवों के बारे में खुलकर बताया। इस पर चौधरी ने कहा कि ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के अनुभव व समझ से जागरूकता व सतर्कता से तीसरी चरण में बच्चों को संक्रमित होने से बचाकर हम कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई में मेहनत, लग्न एवं पूर्ण ईमानदारी से कार्य करेंगे तो कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है। ग्राम स्तर पर कार्य करने वाले वॉरियर्स की कृतव्यनिष्ठा एवं जन जाग्रति से ही कोरोना से जीतेंगे।
कोराना संक्रमण रोकथाम के लिए जन जागरूकता अहम -
राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कोरोना की तीसरी लहर एवं ब्लंग फंगस को लेकर हर घर जाकर इनके बारे में आमजन को सतर्क करने तथा रोकथाम के उचायों के बारे में जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होनें कहा कि इस कार्य के लिए ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के अलावा कोई बेहतर विकल्प नही है, जो जागरूकता के साथ-साथ आईएलआई सर्वे समय पर कर मरीज को गम्भीर कोरोना ग्रसित होने से रोका जा सकता है तथा संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही इस महामारी को जड़ से मिटा सकती है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से ज्यादा से ज्यादा परिवारों को जोड़ने की अपील की। उन्होनें टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा की कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में अतिरिक्त सावधानी रखनी होगी।
उन्होनें कहा कि ग्रामीण क्षत्रों में जानकारी के अभाव में लोग अनावश्यक गलत दवाईयों का सेवन करते है अथवा देरी से चिकित्सक के पास जाते है, जिससे बिमारी गंभीर अवस्था में जाती है। इसके लिए आमजन में जागरूकता लाकर समय पर चिकित्सक से उपचार करवाने के लिए प्रेरित किया जाए। स्टेरॉयड्स के क्रुप्रभाव से ब्लेक फंगस जैसी भयावह बिमारियां हो सकती है। स्टेरॉयड्स शरीर के लिए घातक होते है। साथ ही लम्बे समय तक एक ही मास्क का उपयोग करने तथा मास्क को नहीं धोनें के कारण भी संक्रमण का खतरा रहता है। आमजन को समस्त एहतियाति उपायों के बारे में बताया जाए।    
इस दौरान बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आईएलआई लोगों के चयन के लिए सर्वे का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। संक्रमण की रोकथाम एवं लोगों के उचित उपचार के लिए समय पर ईलाज प्रारम्भ करना जरूरी है। उन्होनें कहा कि सर्दी, जुकाम, बदन दर्द, बुखार, श्वास तकलीफ समेत तमाम लक्षण वाले अधिकांश कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है। जिसे गम्भीरता से लेते हुए तत्काल नजदीकी चिकित्सक से परामर्श लिया जाए। बायतु तहसीलदार सज्जन राम चौधरी ने कोरोना को लेकर दोनो पंचायतो की वर्तमान स्थिति के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि इस महामारी के दौरान ग्राम स्तरीय कोर कमेटी की टीम भावना से कार्य करते हुए हमें कोरोना संक्रमण को कम करने एवं मानव जीवन के रक्षा के लिए पूर्ण सेवाभाव, ईमानदारी एवं तत्परता से कार्य करना हैं। फील्ड में सभी प्रकार के फीडबैक से अवश्य अवगत कराया जाए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...