शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

ऑफिसर कॉलोनी, इन्द्रानगर एवं अम्बेडकर नगर में कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित

बाड़मेर, 23 अप्रेल। बाड़मेर उपखण्ड मजिस्ट्रेट रोहित चौहान ने बाड़मेर शहर के ऑफिसर कॉलोनी, इन्द्रानगर एवं अम्बेडकर नगर में संबंधित क्षेत्र के चिकित्सा प्रभारी से प्राप्त प्रस्ताव एवं थानाधिकारी पुलिस तथा चिकित्सा प्रभारी की चर्चा-समीक्षा उपरान्त कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किए है।

बाड़मेर उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं इन्सीडेन्ट कमाण्डर रोहित चौहान ने बताया कि बाड़मेर शहर के ऑफिसर कॉलोनी में पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के बंगले के पीछे एवं नरेश शर्मा के क्वाटर के बीच की गली तक दोनो तरफ के क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इसी प्रकार इन्द्रानगर में राणूसिंह एवं रमेश गौड के मकान के बीच की गली से महादेवसिंह एवं स्वरूपसिंह सोढ़ा के मकान के बीच की गली तक तथा अम्बेडकर नगर में अम्बाराम बोसिया के मकान के आगे से नानगाराम के मकान के आगे तक एवं आम्बाराम व चन्द्रप्रकाश के मकान के बीच की गली तक के क्षेत्र को कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया हैं।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...