मंगलवार, 16 मार्च 2021

प्राथमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को बुधवार को लगेगी दूसरी खुराक

बाड़मेर, 16 मार्च। जिले में प्राथमिक शिक्षा विभाग के अधीन कार्यरत शिक्षकों को बुधवार को कोविड-19 के टीके की दूसरी खुराक लगेगी।

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि इन शिक्षको को जिले में 65 साइटों पर कोविड-19 का टीका लगेगा। धोरीमना में 4 साईट पर, जिला अस्पताल बाड़मेर, सिणधरी में 3-3 साईट पर, राणीगाँव, बिशाला, चवा, बायतु, बाटाडू, गिडा, कल्याणपुर, पाटौदी, सिवाना, समदड़ी, गुडामालानी, नोखडा, चौहटन, सेडवा, साता, धनाऊ, शिव, भियाड, गडरारोड में 2-2 साईट पर, उपजिला अस्पताल बालोतरा, जसोल, पचपदरा, परेऊ, सवाऊ पदमसिंह, कवास, भाडखा, पादरू, पायलाकला, पीपराली, मीठडाऊ, भूणिया, लीलसर, हरसाणी, रामसर, गागरिया, खडीन में 1-1 साईट पर दूसरी डोज लगेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि मंगलवार को चयनित 144 साईट पर कुल 10228 लोगों को कोविड-19 का मंगल टीका लगाया गया। जिसमे 60 साल से ऊपर के 9680 बुजुर्गों, 208 हेल्थ केयर वर्कर एवं 68 फ्रंट लाइन वर्कर को प्रथम खुराक लगाईं गई। साथ ही 70 हेल्थ केयर वर्कर एवं 202 फ्रंट लाइन वर्कर को द्वितीय खुराक लगाईं गई।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...