मंगलवार, 16 मार्च 2021

राशन कार्ड से आधार सीडिंग नहीं होने पर नहीं मिलेगा अप्रेल माह का राशन

बाड़मेर, 16 मार्च। राशन कार्ड से आधार कार्ड 31 मार्च तक सीडिंग नहीं करवाने वालों को अप्रेल माह में वितरित किया जाने वाला राशन का वितरण नहीं किया जाएगा।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में राशन कार्ड से आधार कार्ड सीडिंग 31 मार्च 2020 तक किया जाना आवश्यक है, इसके उपरान्त सीडिंग नहीं करवाने वालों को अप्रेल माह के राशन का वितरण नहीं किया जाएगा। उन्होनें बताया कि अब तक जिले में 132644 राशनकार्डो का आधार से सीडिंग कार्य बकाया है। उन्होनें आमजन से अपील की है कि वे 31 मार्च 2020 से पूर्व राशनकार्ड से आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करवा लें, ताकि अप्रेल माह के राशन वितरण में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...