गुरुवार, 4 मार्च 2021

बायतु को मिली कृषि महाविद्यालय की सौगात

    बाड़मेर, 04 मार्च। जिले के बायतु में कृषि महाविद्यालय खोलने की गुरुवार को सीएम अशोक गहलोत ने विधानसभा में राज्य बजट भाषण के दौरान घोषणा की। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष- 2021-22 के बजट पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की अनुसंशा पर बाड़मेर जिले का पहला कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई।

    राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बताया कि इस घोषणा से कृषि के क्षेत्र में यहां के होनहार युवा पढ़ाई करके अपना सुनहरा भविष्य बनाएंगे और कृषि में नए-नए अविष्कार अनुसंधान करके देश-प्रदेश में जिले का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि कृषि के क्षेत्र में बाड़मेर में नए युग का सूत्रपात होगा, अभी कृषि की पढ़ाई के लिए युवाओं को बाहर जाना पड़ता था। मौका नहीं मिल पाने के कारण अपना भविष्य नहीं संवार पाते थे और ना ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पाते थे। अब कॉलेज खुलने के बाद प्रतिभा प्रदर्शन का भरपूर मौका युवाओं को मिलेगा। वहीं ग्रामीण परिवेश के युवाओं को कृषि सम्बंधित रोजगार के अवसर पैदा होंगे। युवाओं की मांग व आवश्यकताओं को देखते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मांग की, जिस पर सीएम अशोक गहलोत द्वारा घोषणा करने पर युवाओं में खुशी की लहर छा गई।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...