गुरुवार, 4 मार्च 2021

बाड़मेर में दस बीघा भूमि पर बनेगा वार म्यूजियम बायतु में होगा शहीद स्मारक का निर्माण

बाड़मेर 04 मार्च। जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय राजमार्ग 68 पर मेडिकल कॉलेज के पास दस बीघा भूमि पर वार म्यूजिम बनाया जाएगा। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने गुरुवार को आयोजित बैठक में म्यूजियम के निर्माण के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने मेडिकल कॉलेज के पास आरक्षित राजकीय भूमि में से 10 बीघा भूमि वार म्यूजियम निर्माण के लिए नगर विकास न्यास को आवंटित करने के निर्देश दिए। इस भूमि पर न्यास राज्य सरकार की अनुमति प्राप्त कर वार म्यूजियम का निर्माण करेगा। जिला कलक्टर ने जमीन आवंटन की प्रक्रिया एक सप्ताह में पूर्ण करने को कहा। उन्होंने आधुनिकतम वार म्यूजियम के निर्माण के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट बनाने के लिए एक समिति गठित करने के निर्देश दिए, जो देश के प्रसिद्ध वार म्यूजियमो के आधार पर बाड़मेर में प्रस्तावित म्यूजियम निर्माण के लिए विस्तृत डी.पी.आर. तैयार करेगी। इसमें आधुनिकतम वास्तुकला के उपयोग के साथ-साथ को पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न पहलुओं को समाहित किया जाएगा, विशेषकर बाड़मेर जिले की रेगिस्तानी कला व संस्कृति तथा हैंडीक्राफ्ट को प्रदर्शित करने को कहा। साथ ही बाड़मेर जिले के इतिहास एवं यहां की शौर्य गाथा एवं शहीदों का विवरण अंकित किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने जिले के बायतु उपखंड मुख्यालय पर शहीद स्मारक के निर्माण के लिए तहसील कार्यालय के पास में उपलब्ध जमीन को आवंटित करने के निर्देश दिए, जहां पर राज्य सरकार द्वारा शहीद स्मारक का निर्माण किया जाएगा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने अमृतसर एवं अन्य प्रसिद्ध म्युजियमो का अध्ययन कर डिजाइन बनाने को कहा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि प्रस्तावित जमीन जैसलमेर जाने वाले गुजराती पर्यटकों के रास्ते में होने के कारण सर्वाधिक उपयुक्त है। नगर विकास न्यास के सचिव सूरजभान विश्नोई ने बताया कि बोर्ड की बैठक में भूमि के प्रस्ताव को शामिल करने के लिए अगले सप्ताह बैठक बुलाई जाएगी।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...