गुरुवार, 4 मार्च 2021

बाड़मेर में 126 करोड़ रुपये की लागत से होगा चिकित्सालय भवन का निर्माण

 विधानसभा में बाड़मेर

बाड़मेर 04 मार्च। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने गुरूवार को विधानसभा में बताया कि बजट वर्ष 2021-22 में जिला चिकित्सालय बाडमेर में 126 करोड़ रुपये की लागत से 360 बेड क्षमता के चिकित्सालय भवन के निर्माण की घोषणा की गयी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस चिकित्सालय का निर्माण शीघ्र प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है। 

डॉ. शर्मा ने प्रश्नकाल में विधायक मेवाराम जैन के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि चिकित्सालय में ही सुपरस्पेशियलिटी की आवश्यक आधारभूत सुविधाएं यथा ऑपरेशन थियेटर (ओटी) आदि स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 29 अगस्त 2019 को जिला बाडमेर के भ्रमण के दौरान राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के निकट सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल के लिए यूआइटी की भूमि आरक्षित करने की घोषणा की थी।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...