बुधवार, 10 मार्च 2021

सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा को लेकर आईआरएडी प्रशिक्षण आयोजित

 बाड़मेर, 10 मार्च। सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा को लेकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आईआरएडी प्रशिक्षण बुधवार को एनआईसी सभागार में आयोजित हुआ। इस दौरान पुलिस एवं परिवहन विभाग के कार्मिकों को सड़क सुरक्षा के विविध पहलुओं से अवगत कराया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह भाटी उपस्थित रहे।

       इस दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन ने कंप्युटर प्रशिक्षण के माध्यम से आईआरएडी प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जिले के परिवहन विभाग एवं पुलिस के अधिकारियों-कार्मिकों को सूचनाओं के आदान-प्रदान तथा दुर्घटना स्थल की वस्तुस्थिति के संबंध में त्वरित जानकारी भेजने के लिए एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस और ऑनलाइन एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस डेटाबेस के जरिये यह जानकारी प्राप्त होगी कि दुर्घटना स्थलों पर त्वरित राहत पहुंच कैसी हैं एवं दुर्घटना में कमी लाने के लिए क्या-क्या सुधार किए जा सकते हैं।  
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...