बुधवार, 10 मार्च 2021

विद्यालयों में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह के आयोजन स्थगित

 बाड़मेर, 10 मार्च। शिक्षा राज्य मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने बुधवार को विधानसभा मे आश्वस्त किया कि प्रदेश के विद्यालयों में आयोजित किये जाने वाले वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह 2021 को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया जायेगा।

डोटासरा शुन्यकाल में सदन में इस संबंध में उठाये गये मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सी.पी जोशी द्वारा व्यवस्था देने पर बताया कि यह सही है कि वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह 2021 आयोजित करने के लिए मेरे निर्देशों पर विभाग की ओर से आदेश जारी कर समस्त विद्यालयों में यह आयोजन अब 31 मार्च तक आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष व सदस्यों की भावना को ध्यान में रखते हुए इन समारोहों को स्थगित किये जाने के निर्देश दिये जायेंगे।
इससे पहले विधायक गुलाबचंद कटारिया द्वारा इस संबंध में उठाये गये मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश ही नहीं पूरे देश में कोरोना पुनः अपने पैर पसार रहा है। ऐसे में सभी विद्यालयों में ऐसे सम्मेलनों का आयोजन करना कोरोना को बढ़ावा देगा।
डॉ. जोशी ने कहा कि हम सबको ध्यान है कि गत वर्ष जनवरी माह में कोरोना का एक मरीज बाहर से भारत में आया था, तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह इतना भयंकर रूप लेगा। इसके बाद सबके सहयोग से मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री तथा इससे जुड़े सभी विभागों व संस्थाओं ने इसको रोकने के प्रभावी प्रयास किये। उन्होंने कहा कि इस संबंध में भारत सरकार व प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी व्यवस्थाएं अमल में लाई जायें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...