बुधवार, 10 मार्च 2021

पंचायतीराज कार्मिको को कोरोना का द्वितीय टीका लगाया गया

 कोविड-19 वैक्सीनेशन के द्वितीय चरण में दिखाया उत्साह

बाड़मेर, 10 मार्च। कोविड-19 के वैक्सीनेशन के द्वितीय चरण के दौरान दूसरा टीका लगाने को लेकर पंचायतीराज कार्मिकों ने खासा उत्साह दिखाया।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर डाक बंगला परिसर एवं पंचायत समिति स्तर पर कोविड-19 के
वैक्सीनेशन के द्वितीय चरण के तहत टीकाकरण किया गया। जिला मुख्यालय पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह, अधिशाषी अभियंता भेराराम विश्नोई समेत विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिको ने कोरोना का द्वितीय टीका लगवाया। इधर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी. एल. विश्नोई के मुताबिक बुधवार को बाड़मेर जिले में पंचायतीराज विभाग के कार्मिकों, पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों के साथ नगर परिषद के कार्मिकों को कोरोना का दूसरा टीका लगाया गया। इनको पहला टीका 28 दिन पहले लगाया गया था।
इसी तरह 60 वर्ष एवं उससे अधिक तथा 45 वर्ष से 59 वर्ष तक की उम्र के गंभीर बीमारी से ग्रसित नागरिको को कोविशिल्ड की पहली डोज एवं नगर परिषद बाड़मेर तथा बालोतरा के कार्मिको को कोविशिल्ड की दूसरी डोज जिला अस्पताल बाड़मेर, उप जिला चिकित्सालय बालोतरा तथा अन्य चिकित्सालयों में लगाई गई।
पैर में फैक्चर के बावजूद टीका लगवाने पहुंचे - जिला परिषद में कार्यरत सहायक अभियंता ताराचंद शर्मा का पिछले दिनों पैर फैक्चर हो गया। इसके बावजूद सहायक अभियंता शर्मा वाहन में कोरोना का द्वितीय टीका लगवाने के लिए पहुंचे। इसके बाद चिकित्सा विभाग की कार्मिक ने वाहन में ही उनको टीका लगाया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...