मंगलवार, 23 मार्च 2021

शहीद दिवस पर अहिंसा यात्रा आयोजित शहीदों के सम्मान में गाए देशभक्ति गीत

बाड़मेर, 23 मार्च। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मंगलवार को शहीद दिवस के अवसर पर युवाओं द्वारा अंहिसा चौराहा से भगवान महावीर टाउन हॉल तक अंहिसा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा शहीदों के सम्मान में स्थानीय भाषा में गीतों की प्रस्तुती दी गई।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे ‘‘आजादी का अमृत महोत्व’’ के तहत मंगलवार 23 मार्च को जिला मुख्यालय पर सांय 6 बजे 100 युवाओं द्वारा अहिंसा चौराहे से भगवान महावीर टाऊन हॉल तक आजादी के नारो के साथ अहिंसा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान कुछ युवा शहीद भगतसिंह, सुखदेवसिंह एवं राजगुरू की वेशभूषा से अलंकृत थे। इसके उपरांत भगवान महावीर टाऊन हॉल में शहीदों की याद में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान मांगीदान द्वारा स्थानीय भाषा में देशभक्ति गीत ‘‘डोरी घणी आजादी आई......’’ की प्रस्तुती दी गई। वहीं युवा वक्ताओं एवं शिक्षित वक्ताओं द्वारा देशभक्ति से संबंधित व्याख्यान देकर युवाओं में शहीदों के प्रति सम्मान की भावना का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
इस अवसर नगर परिषद सभापति दिलीप माली, उपसभापति सुरतान सिंह, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के जिला संयोजक महावी बोहरा, बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मूलाराम चौधरी, सूचना केन्द्र के उप निदेशक श्रवण कुमार चौधरी, जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया, उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एस.आर. देवासी सहित युवा छात्र एवं शिक्षक गण मौजूद रहे।
-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...