मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

बाड़मेर में तीन दिन तक होगा गहन कोरोना टीकाकरण शत प्रतिशत वैक्सीनेशन की हिदायत

बाड़मेर, 9 फरवरी। बाड़मेर जिले में अगले तीन दिन 10 से 12 फरवरी तक गहन कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर तैनात सीमा प्रहरी से लेकर शहर की सड़कों पर तैनात स्वच्छता प्रहरीयों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि जिले में अगले तीन दिन के दौरान करीब 10 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होनें उत्साह के साथ आगे आकर वैक्सीन लगवाने एवं कोरोना भगाओ अभियान में शामिल होने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर किसी तरह कि भ्रांति न रहे, इसके लिए निरन्तर जागरूक की जरूरत हैं। जिले में वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने साइट्स की संख्या आवश्यकता के अनुरूप बढ़ाने के निर्देश दिए।  
उन्होंने बताया कि 10 फरवरी को बीएसएफ के कार्मिकों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए जिला मुख्यालय पर तैनात कार्मिकों के अलावा फील्ड में तैनात कार्मिकों के टीकाकरण के लिए आवश्यकतानुसार साइट्स निर्धारित की जाए। साथ ही होमगार्ड, जेल एवं पंचायतीराज विभाग के कार्मिकों का व्यापक स्तर पर टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने भारत सरकार की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए जिले में वैक्सीनेशन के लक्ष्य को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन होने पर वे आगे आने वाली किसी भी चुनौती का मुकाबला पूरे आत्मविश्वास के साथ कर पाएंगे।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रत्नू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई समेत चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...