मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान जिला स्तरीय टास्क फोर्स में विभिन्न मुद्दो पर चर्चा

बाड़मेर, 9 फरवरी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वयन के लिए गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने महिला शिक्षा को बढावा देने तथा लिंगानुपात में वृद्धि के लिए विभिन्न प्रोत्साहन कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की। जिला कलक्टर ने जिले के सभी पंचायत मुख्यालयों पर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में गुड्डा-गुड्डी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए, जिसमें उस संबंधित ग्राम पंचायत के लिंगानुपात के आंकडे प्रदर्शित होंगे। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं की सूचना हेतु बेटी गौरव गाथा के बोर्ड लगाने को भी कहा।
  बैठक के दौरान उन्होनें बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ योजना के अन्तर्गत कार्यशालाओं के आयोजन एवं महिला अधिकारिता के अन्तर्गत संचालित योजनाओं को आम जन तक पहुचाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत नवाचार एवं आउटरिच गतिविधियों के आयोजन के लिए विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा उत्पीड़ित महिलाओं के आश्रय, चिकित्सा तथा विधिक सहायता के लिए जिला स्तर पर संचालित वन स्टॉप सेन्टर के कार्यो की समीक्षा की गई।
इसी तरह जिला एवं राज्य स्तर पर तथा महाविद्यालय स्तर पर शिक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में उत्कृट प्रदर्शन करने वाली बालिकाआंे को भी जिला स्तर पर विभागीय कार्यक्रमो में प्रोत्साहित किया जाएगा।
बैठक में महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, पुलिस उप अधीक्षक सीमा चौपडा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...