सोमवार, 8 फ़रवरी 2021

विभिन्न दुर्घटनाओं में पीड़ितों को बीस लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

 बाड़मेर, 8 फरवरी। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 21 व्यक्तियों को कुल बीस लाख बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि समदड़ी रोड़ निवासी स्व. विरेन्द्र पुत्र कल्याणसिंह रावणा राजपूत, कालूडी निवासी स्व. प्रवीण सिंह पुत्र जगदीश सिंह राजपुरोहित, गोदावास निवासी स्व. सूखाराम पुत्र हमीराराम जाट, ढण्ढ (मूंगड़ा) निवासी स्व. हरिराम पुत्र भेराराम भील, धतरवालों की ढाणी, बायतु भोपजी निवासी स्व. खमादेवी पत्नी देराजराम जाट, हिगडों की ढाणी हरखाली निवासी स्व. नगाराम पुत्र नखताराम मेघवाल, ईशरमो का तला भीमडा निवासी स्व. कैलाश कुमार पुत्र देराज राम जाट, नोसर निवासी स्व. रमेश पुत्र नगाराम सोनी एवं सगरमोणी गोदारों की ढाणी बायतु चिमनजी निवासी स्व. बाबु देवी पत्नी बालाराम जाट की विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार भीलों की ढाणी बारासण निवासी स्व. बालाराम पुत्र भाखराराम विश्नोई, खुडासा निवासी स्व. देवाराम पुत्र मेघाराम जाट, नवजी का पाना मातासर निवासी स्व. खेताराम पुत्र मटुराम जाट, लंगेरा निवासी स्व. जेठीदेवी पत्नी रूपाराम राईका, मुरटाला गाला महाबार पीथल निवासी स्व. देवीसिंह पुत्र सबलसिंह राजपूत, जैसिंधर गांव निवासी स्व. धीरसिंह पुत्र राजूसिंह राजपूत, रामदेव नगर निवासी स्व. बालमराम पुत्र मन्छाराम मेघवाल, रामदेव नगर निवासी स्व. केसाराम पुत्र भोजाराम मेघवाल, लखासर धारवीखुर्द निवासी स्व. केशराराम पुत्र जुगताराम बेलदार, मेहलु निवासी स्व. गौसाईराम पुत्र हीराराम जाट एवं सिणधरी चारणान निवासी स्व. अनिल पुत्र डायाराम गवारिया की विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। वहीं भीलों की ढाणी, बारासण निवासी दीपिका पुत्री बुधराम विश्नोई के सड़क दुर्घटना में घायल होने से उन्हें बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...