गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

आर्थिक उन्नयन में बैंक सार्थक भूमिका निभाए

बाड़मेर, 11 फरवरी। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के जरिए आर्थिक उन्नयन में बैंक सार्थक भूमिका निभाए। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बैंकर्स से व्यवसायिक दृष्टिकोण के साथ-साथ सामाजिक दायित्व भी निभाने का आह्वान किया है। वह गुरुवार को राजीविका मिशन के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने सभी बैंकों से राजीविका द्वारा गठित किए जाने वाले स्वयं सहायता समूहों के विभिन्न बैंकों में खाता खोलने को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि प्रत्येक व्यक्ति की किसी न किसी बैंक में खाता खोले। इसी अनुरूप बैंक किसी व्यक्ति या समूह का बचत खाता खोलने को सर्वोपरि महत्वपूर्ण कार्य समझे। उन्होंने राजीविका ब्लॉक प्रबंधको से आपसी समन्वय एवं तत्परता के साथ अपने दायित्व को अंजाम देने के निर्देश दिए। साथ ही स्वयं सहायता समूह एवं बैंकों के मध्य समन्वय स्थापित करने की हिदायत दी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...