गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

नॉन एनएफएसए परिवारों को गेहूं एवं चने का निःशुल्क वितरण 15 फरवरी तक

बाड़मेर, 11 फरवरी। जिले में नॉन एनएफएसए परिवारों को प्रति व्यक्ति 10 किलो गेंहू एवं 2 किलों साबुत चने का निःशुल्क वितरण 15 फरवरी तक किया जाएगा।

जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि आवंटित गेहूं एवं चने का वितरण केवल नॉन एनएफएस के बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों को ही किया जाएगा। उन्होनें बताया कि लाभार्थी खाद्यान्न प्राप्त करते समय अपना जन-आधार या आधार कार्ड साथ रखे। उचित मुल्य दुकानदार खाद्यान्न वितरण के समय लाभार्थी के आधार या जन-आधार नम्बर डालकर ओटीपी प्राप्त होने पर ही राशन का वितरण कर सकेगा।
उन्होनें बताया कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों का सर्वे करवाया था, जिन्हें राशन सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता नहीं थी। ऐसे में विभाग द्वारा विशेष सर्वेक्षण की तर्ज पर एक बार फिर सर्वेक्षण करवाया गया जिसमें 15953 परिवारों द्वारा पंजीकरण करवाया गया था।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...