बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

कोविड-19 टीकाकरण को लेकर कर्मचारियांे ने दिखाया उत्साह

मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने टीकाकरण करवाकर अभियान की शुरूआत की


बाड़मेर,10 फरवरी। राजकीय चिकित्सालय मंे कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर बुधवार को पंचायतीराज विभाग के कार्मिकांे ने उत्साह दिखाया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने टीकाकरण करवाकर अभियान की शुरूआत की। बुधवार शाम तक टीकाकरण करवाने के लिए कार्मिकांे की कतारें लगी रही।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय चिकित्सालय मंे पंचायतीराज विभाग, नगर परिषद समेत अन्य विभागांे के कार्मिकांे का टीकाकरण किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह, अधिशाषी अभियंता भेराराम विश्नोई, राजेन्द्रसिंह, वरिष्ठ लेखाधिकारी ताराचंद  चौहान  समेत अन्य कार्मिकांे ने टीकाकरण करवाया। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.बाबूलाल विश्नोई समेत अन्य चिकित्सकीय स्टाफ उपस्थित रहा। पंचायतीराज विभाग के 3498 कार्मिकांे का टीकाकरण करने के लिए बाड़मेर जिला एवं पंचायती समिति मुख्यालय स्तर पर संबंधित चिकित्सालयांे मंे विशेष इंतजाम किए गए। टीकाकरण की प्रभावी मोनेटरिंग के लिए जिला परिषद स्तर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी एवं जिला स्तरीय प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए। इनकी ओर से समय पर टीकाकरण की सूचना लेने के साथ आवश्यक निर्देश दिए गए।
प्लास्टर बंधा होने पर भी टीकाकरण करवाने पहुंचेः ग्राम विकास अधिकारी बाबूलाल कुछ दिन पूर्व हादसे मंे घायल हो गए थे। इनके पैर मंे प्लास्टर बंधा होने के बावजूद कोविड-19 का टीकाकरण करवाने के लिए पहुंचे।
मोटरसाइकिल से पहुंचे अस्पतालः जिला परिषद के दिव्यांग कार्मिक दुर्गाराम लहूआ ने मोटरसाइकिल की मदद से राजकीय अस्पताल पहुंुचाकर टीकाकरण करवाया।
कार्मिकांे ने दिखाया उत्साहः कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर राजकीय चिकित्सालय एवं पंचायत समिति मुख्यालयांे पर खासा उत्साह देखा गया। जिला मुख्यालय स्तर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू नियमित रूप से व्हाटसअप गु्रप के जरिए मोनेटरिंग करने के साथ आवश्यक निर्देश दे रहे थे। वहीं पंचायत समिति स्तर पर विकास अधिकारियांे ने कार्मिकांे का टीकाकरण करवाने का जिम्मा संभाल रखा था।
28 दिन उपरांत दुबारा टीका लगेगाः जिन कार्मिकांे ने 10 फरवरी को कोविशिल्ड की प्रथम डोज लगाई गई है। उनका चार सप्ताह के अंतर से द्वितीय टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण की दूसरी खुराक के बाद तीन माह तक सभी टीका प्राप्तकर्ताआंे का फाॅलो-अप किया जाएगा।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...