बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

बालोतरा में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर गुरूवार 11 फरवरी को

बाड़मेर,10 फरवरी। औद्योगिक विकास एवं अभिप्रेरणा के लिए उद्योग विभाग, वित निगम, बैकर्स इत्सादि के सहायोग से पंचायत समिति स्तरीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन गुरूवार 11 फरवरी को प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक बालोतरा के औद्योगिक क्षेत्र प्रथम चरण में स्थित लघु उद्योग मण्डल कार्यालय में किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एस.आर.देवासी ने बताया कि इसी प्रकार 12 फरवरी को बालोतरा हेण्ड प्रोसेसर्स एसोसियेशन मौलाना अब्दुल कलाम आजाद स्कुल, रेल्वे फाटक के पास बालोतरा में तथा 18 फरवरी को पंचायत समिति कार्यालय सिवाना के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन होगा। उन्होनें बताया कि उक्त शिविरों में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना कार्यक्रम एवं राजस्थान निवेश योजना, दस्तकारों के शिल्पी पहचान-पत्र, आधार मेमोरेण्डम के ऑनलाईन आवेदन पत्रों की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...