मंगलवार, 12 जनवरी 2021

राजस्व मंत्री चौधरी ने रतेऊ में किसानों से किया संवाद, बालिकाओं को शिक्षा के जरिये अच्छे संस्कार देकर आगे बढाएं - चौधरी

बाडमेर, 12 जनवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा के जरिये अच्छे संस्कार देकर आगे बढ़ाएं। उन्होने विशेष तौर से अनुसूचित जन जाति एवं अल्पसंख्यक लोगों से बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से बढकर कोई धर्म नहीं है। उन्होने कहा कि बालिकाओं को अच्छे संस्कार दे ताकि खुद अपने संस्कारों से लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।

रतेऊ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किसानों से संवाद के दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा पाबन्दी लगाकर किसानों के साथ न्याय किया गया है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार निरन्तर किसान के साथ रही है तथा किसानों के हितों पर किसी प्रकार की आंच नहीं आने दी जाएगी। 

उन्होने खिलाडियों का हौसला बढाते हुए कहा कि रतेऊ की धरा से ऐसे खिलाडी निकलते रहे है जो अपने गांव सहित राजस्थान का नाम रोशन करेंगे। उन्होने बताया कि सरकार ने नियमानुसार खिलाडियों को राजकीय सेवा में नौकरी देने का प्रावधान रखा है जो खिलाडियों के भविष्य के लिए फायदे का होगा। 

इस अवसर पर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने अपने उद्बोघन में रतेऊ सहित सभी का आभारा जताते हुए कहा कि जनता ने जो भरोसा किया है उस पर खरा उतरते हुए जिले में विकास के कार्यो को करवाने के लिए हर समय तत्पर रहने की बात कही। पूर्व प्रधान टीकमाराम लेघा ने क्षेत्र में शिक्षा, पेयजल, विद्युत, सड़क सहित निर्माण कार्यो से अवगत कराया।

इससे पूर्व नवसृजित ग्राम पंचायत लापला मुख्यालय पर किसान संवाद कार्यक्रम में स्थानीय समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से अवगत कराया एवं कई वर्षो से निर्माणाधीन जीएलआर का कार्य पूर्ण करवाकर लाभ पहुंचाने की मांग की। वहीं ग्राम पंचायत मुख्यालय को डामरीकरण सड़क से जोड़ने तथा ग्राम पंचायत को थ्री फेस विद्युत तन्त्र से जोड़ने की मांग रखी। ग्रामीणों की मांग पर राजस्व मंत्री चौधरी ने हर संभव प्रयास का भरोसा दिलाया।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...