मंगलवार, 12 जनवरी 2021

शहीद पीराराम की वीरांगना वगतु देवी को 45 लाख का चौक सौंपा

बाड़मेर, 12 जनवरी। जिले के बाछड़ाऊ के शहीद पीराराम की वीरांगना वगतुदेवी को मंगलवार को जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने राज्य सरकार की तरफ से 45 लाख का सहायता राशि का चैक सुपुर्द किया। 

  जिला कलक्टर कार्यालय में बाडमेर जिले के ग्राम खेमापुरा पोस्ट बाछडाउ तहसील चौहटन निवासी शहीद पीराराम की पत्नी श्रीमती वगतु देवी को 45,00,000 (पैतालिस लाख रूपये) तथा शहीद पीराराम के पिता बगतराम एवं माता श्रीमती सोनी देवी को 3,00,000 (तीन लाख रूपये) के चैक सुपुर्द किए।  

जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा देय पैकेज के अन्तर्गत शहीद के आश्रितों को देय पैकेज में भूमि/भवन की एवज में नकद एवं तत्काल सहायता राशि 5.00 लाख रूपये सहित कुल 50.00 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। शहीद पीराराम की पत्नी श्रीमती वगतु देवी को पूर्व में तत्काल सहायता राशि 5.00 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका है।

इस अवसर पर जिला कलक्टर मीणा ने बाड़मेर नगर परिषद आयुक्त को शिवनगर बाड़मेर स्थित आवासीय प्लाट शहीद पीराराम की पत्नी के नाम नामान्तरण कर भवन निर्माण संबंधी इजाजत देने एवं मौके पर निर्माण कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए।

-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...