मंगलवार, 19 जनवरी 2021

चौहटन में 500 लीटर अवैध गुड से बनने वाली शराब वाश को किया नष्ट

बाड़मेर, 19 जनवरी। अवैध एवं हथकढ़ शराब की रोकथाम के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार 19 जनवरी को चौहटन कस्बा स्थित राजपूतों का वास मगरा क्षेत्र में करीबन 500 लीटर अवैध गुड से बनने वाली शराब वाश को मौके पर ही नष्ट किया जाकर अभियुक्त के विरूद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया है।

जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा के नेतृत्व में प्रहराधिकारी रूपसिंह, चौहटन आबकारी निरीक्षक राकेश खत्री मय जाब्ता बाडमेर एवं चौहटन द्वारा संयुक्त रेड गस्त के दौरान चौहटन कस्बा स्थित राजपूतों का वास मगरा क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए तीन प्लास्टिक के बड़े ड्रमों में करीबन 500 लीटर अवैध गुड से बनने वाली शराब वाश को मौके पर ही नष्ट किया गया। उक्त कार्यवाही में अभियुक्त अणदसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत निवासी राजपुतों का वास चौहटन के विरूद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 16/54 में प्रकरण दर्ज किया गया। इस दौरान एक प्लास्टिक जरिकेन में करीबन 5 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की गई। उक्त कार्यवाही में प्रहराधिकारी रूपसिंह, चौहटन आबकारी निरीक्षक राकेश खत्री, ईपीएफ जाब्ता बाबुलाल, पोकराराम, विशनाराम, देवीसिंह, हुकमसिंह, देराजराम, उमाराम, भलाराम, सताराम, महेश कुमार उपस्थित रहें।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...