बुधवार, 25 नवंबर 2020

रिजर्व जोनल मजिस्टेªट नियुक्त

बाडमेर, 25 नवम्बर। पंचायतराज आम चुनाव 2020 के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के द्वितीय चरण हेतु रिजर्व जोनल मजिस्टेªट नियुक्त जाकर उनका जोनल मुख्यालय निर्धारित किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि राउमावि धोलानाडा प्रधानाचार्य वालाराम को रिजर्व जोनल मजिस्टेªट नियुक्त किया जाकर जोनल मुख्यालय ग्राम पंचायत आडेल निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार राउमावि नगर के प्रधानाचार्य देदाराम का जोन मुख्यालय पायला कला, राउमावि नोखडा के प्रधानाचार्य पूनमाराम का पायला कला, राउमावि रामजी का गोल के प्रधानाचार्य विजेन्द्र कुमार का उपखण्ड कार्यालय धोरीमना, महात्मा गांधी रा.वि. गुडामालानी के प्रधानाचार्य रामनिवास दाधीच का उपखण्ड कार्यालय गुडामालानी तथा राउमावि अर्टी सेड़वा के प्रधानाचार्य रामकुमार कुमावत का उपखण्ड कार्यालय सेड़वा जोन मुख्यालय निर्धारित किया गया है। उक्त रिजर्व जोनल मजिस्टेªट द्वितीय प्रशिक्षण हेतु अपने क्षेत्र के मतदान दलों के रवानगी के दिन 26 नवम्बर को प्रातः9 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाडमेर में उपस्थित होंगे एवं द्वितीय प्रशिक्षण के पश्चात् आवंटित मुख्यालय पर पहुंचना तथा रिटर्निग अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कार्य सुनिश्चित करेंगे। संबंधित रिटर्निग अधिकारी उन्हें क्षेत्र में जोनल मजिस्टेªट एवं अन्य कार्य हेतु आवश्यकतानुसार नियुक्त कर सकेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...