बुधवार, 14 अक्तूबर 2020

फरार अपराधी को बन्दी करवाने पर पांच हजार का नकद ईनाम घोषित

बाड़मेर, 14 अक्टूबर। फरार अपराधी पपुसिंह उर्फ पपसा पुत्र जुगतसिंह राजपुत निवासी बीजराड़ को बन्दी करवाने पर जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा पांच हजार रूपये का नकद ईनाम घोषित किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि प्रकरण संख्या 41 दिनांक 14 मई, 2020 धारा 450, 376 भादस एवं 3/4 पोक्सो एक्ट एवं 3(1) (ब) (2), 3(2) (5) एससी/एसटी एक्ट पुलिस थाना बीजराड़ में वांछित अपराधी पपुसिंह उर्फ पपसा पुत्र जुगतसिंह जाति राजपुत निवासी बीजराड़ पुलिस थाना बीजराड़ जिला बाडमेर उक्त प्रकरण में फरार चल रहा है जो बावजूद प्रयासों के आज दिन तक गिरफतार नहीं हुआ है।
उन्होने बताया कि उक्त फरार अपराधी को बन्दी करवाने, बन्दी करने, बंदी बनाने या उसके द्वारा बंदीकरण पर विरोध किये जाने पर विधि सम्मत आवश्यक शक्ति का प्रयोग कर बन्दी बनायेगा या बंदी कराने के लिए सही सूचना देगा या बंदी करेगा या करायेगा, उसे जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा पांच हजार रूपये का नकद ईनाम दिया जाएगा तथा अपराधी के संबंध में सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...