बुधवार, 14 अक्तूबर 2020

राजस्व दिवस गुरूवार को , जिला स्तरीय कार्यक्रम कांफ्रेन्स में होगा राजस्व कार्मिकों का सम्मान

बाडमेर, 14 अक्टूबर। राजस्व दिवस 15 अक्टूबर के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा राजस्व विभाग की ऑनलाईन योजनाओं का गुरूवार प्रातः 11 बजे शुभारम्भ किया जाएगा। साथ ही इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद भी किया जाएगा।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि बाडमेर जिले का जिला स्तरीय कार्यक्रम गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित किया जाएगा जिसमें जिला मुख्यालय के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, भू.अ. निरीक्षक, पटवारी एवं जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले राजस्व कार्मिक प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे तथा जिला मुख्यालय के अलावा अन्य उपखण्ड, तहसील मुख्यालय के राजस्व अधिकारी/कार्मिक अपने मुख्यालय के विडियो कांफ्रेसिंग कक्ष में प्रातः 10.30 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक उपस्थित रहेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री से संवाद हेतु चयनित अधिकारी, कार्मिक अपने मुख्यालय के विडियो कांफ्रेसिंग कक्ष से जुड़ेगे।
उन्होंने बताया कि समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 के मध्यनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना की जाना सुनिश्चित की जाए एवं निर्धारित सामाजिक दूरी, मास्क एवं अन्य प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना सुनिश्चित करते हुए 15 अक्टूबर को राजस्व दिवस मनाने के दौरान उपरोक्तानुसार विडियो कांफ्रेन्स में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
इन राजस्व अधिकारियों/कार्मिकों का होगा सम्मान
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि 15 अक्टूबर को राजस्व दिवस पर जिले के जिला कार्यालय, उपखण्ड एवं तहसील कार्यालयों में राजस्व प्रशासन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले राजस्व अधिकारियों/कार्मिकों को जिला स्तर पर सम्मानित करने हेतु चयनित किया गया है। इनमें बाडमेर उपखण्ड अन्तर्गत तहसील बाडमेर के पटवारी भाडखा नन्दराम, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय बाडमेर के वरिष्ठ सहायक जसपालसिंह, शिव उपखण्ड अन्तर्गत शिव तहसील के भू.अ. निरीक्षक गूंगा नखतसिंह एवं तहसील कार्यालय शिव के कनिष्ट सहायक अशोकसिंह राजपुरोहित, गुडामालानी उपखण्ड अन्तर्गत गुडामालानी तहसील के पटवारी नगर गिरधारीराम, तहसील कार्यालय गुडामालानी के वरिष्ठ सहायक जोगाराम चौधरी, बालोतरा उपखण्ड अन्तर्गत पचपदरा तहसील के पटवारी बालोतरा बेसराराम, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय बालोतरा के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी लधाराम पंवार, सेड़वा उपखण्ड अन्तर्गत सेडवा तहसील के भू.अ. निरीक्षक बुरहान का तला भाखराराम, तहसील कार्यालय सेड़वा के वरिष्ठ सहायक रामनारायण विश्नोई, धोरीमना उपखण्ड अन्तर्गत धोरीमना तहसील के पटवारी एलआरसी श्रीमती प्रमिला विश्नोई एवं उपखण्ड अधिकारी कार्यालय धोरीमना के वरिष्ठ सहायक गोरधन गोसांई, बायतु उपखण्ड अन्तर्गत बायतु तहसील के भू.अ. निरीक्षक बायतु ऊर्जाराम, उपखण्ड कार्यालय बायतु के वरिष्ठ सहायक किशोर चौधरी एवं गिड़ा तहसील के पटवारी एलआरसी पेमाराम, सिणधरी उपखण्ड अन्तर्गत सिणधरी तहसील के पटवारी एलआरसी चेतनप्रकाश एवं उपखण्ड अधिकारी कार्यालय सिणधरी के वरिष्ठ सहायक सांगसिंह, चौहटन उपखण्ड अन्तर्गत चौहटन तहसील के पटवारी तारातरा मठ जोगाराम एवं तहसील कार्यालय चौहटन के कनिष्ट सहायक गेनाराम, रामसर उपखण्ड अन्तर्गत रामसर तहसील के भू.अ. निरीक्षक खड़ीन डाऊराम गर्ग एवं तहसील कार्यालय रामसर के कनिष्ट सहायक जोगाराम सुथार, सिवाना उपखण्ड अन्तर्गत सिवाना तहसील के पटवारी एलआरसी तिलोक चन्द दुबे, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय सिवाना के सहायक प्रशासनिक अधिकारी लक्ष्मीनारायण एवं समदड़ी तहसील के पटवारी एलआरसी जितेन्द्र माली तथा जिला कार्यालय के वाद शाखा के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आम्बाराम बोसिया एवं सूचना सहायक राजन जोशी तथा राजस्व शाखा के सहायक प्रशासनिक अधिकारी टीलसिंह महेचा एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरपतसिंह शामिल है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...