गुरुवार, 17 सितंबर 2020

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने लिया चुनाव व्यवस्थाओं का जायजा

प्रथम चरण की ग्राम पंचायतों में पंच एवं सरपंच पदों हेतु शनिवार को लिये जाएंगे नाम निर्देशन

बाड़मेर, 17 सितम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने गुरूवार सांय राजकीय महाविद्यालय पहंुचकर प्रथम चरण के लिए पंच एवं सरपंच के नाम निर्देशन आवेदन पत्र हेतु जाने वाले रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की रवानगी के संबंध में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर विश्नोई ने विभिन्न व्यवस्थाओं से जुड़े प्रभारी अधिकारियों से की गई व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने रवानगी के लिए तैयार किए गए काउण्टरों का अवलोकन कर व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने रवानगी स्थल पर पेयजल सहित आधारभूत व्यवस्थाएं के साथ-साथ मास्क एवं सेनेटाईजर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जारी गाईडलाइन की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होनें कृषि मंडी में स्थापित चुनाव स्टोर का निरीक्षण कर चुनाव सामग्री की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक सुरेन्द्र सिंह मीणा, भूमि अवाप्ति अधिकारी सूरजभान विश्नोई, बाड़मेर तहसीलदार प्रेमसिंह, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियन्ता महावीर प्रसाद, नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त अशोक शर्मा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...