शनिवार, 28 नवंबर 2020

मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण शिविरों का निरीक्षण

बाड़मेर, 29 नवंबर। मतदाता सूचीयो के विशेष संक्षिप्त पुंनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को आयोजित विशेष शिविरों का जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने निरीक्षण किया।

    निर्वाचन आयोग के मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम चरण में रविवार को जिले भर में विशेष शिविर आयोजित किए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने कपूरडी, बोथिया, भाडखा पहुंच कर मतदान केंद्रों पर आयोजित शिविरों का जायजा लिया एवं बीएलओ से संक्षिप्त संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के आवेदन लेने के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कोरोना के मद्देनजर गाइडलाइन की पालना के निर्देश। इस दौरान उनके साथ  बाड़मेर तहसीलदार प्रेम सिंह माचरा भी मौजूद थे।

      इसी प्रकार उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश बिश्नोई ने रावतसर पश्चिमी भाग एवं प्रेम सागर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। बाद में वे बायतु कस्बे एवं बायतु भोपजी मतदान केंद्रों पर पहुंचे एवं विशेष शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने पुनरीक्षण अभियान एवं मतदाता सूची के निरंतर अद्यतन के बारे में संबंधित बीएलओ से जानकारी ली।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...