शनिवार, 28 नवंबर 2020

बीएलओ रविवार 29 नवम्बर को मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन करने के आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे

 मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम


बाडमेर, 28 नवम्बर। अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2021 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ रविवार 29 नवम्बर को प्रातः 9 से सायं 6 बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन करने के आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) विश्राम मीणा ने बताया कि मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 29 नवम्बर एवं 6 दिसम्बर (रविवार) को समस्त विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान के दौरान बीएलओ एवं मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए समन्वय करते हुए प्रातः 9 से सायं 6 बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन करने के आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे।
उन्होने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 29 नवम्बर एवं 6 दिसम्बर को आयोजित होने वाले विशेष अभियान के दिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी फील्ड में भ्रमण कर आयोग के मापदण्डों के अनुसार मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। उन्होने बताया कि विशेष अभियान के दौरान भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के क्रम में जारी गाईड लाईन की पालना सुनिश्चित करते हुए बीएलओ को मतदान केन्द्र पर उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया जाए।  
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...