सोमवार, 30 नवंबर 2020

स्वयं की सुरक्षा के साथ मतदाताओं से कोविड-19 गाईडलाईन की पालना कराएं-मीणा

 जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के तृतीय चरण का निर्वाचन


बाडमेर, 30 नवम्बर। जिले में तृतीय चरण के तहत बाड़मेर, बाड़मेर ग्रामीण, शिव, सिणधरी एवं बायतु पंचायत समितियों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के निर्वाचन हेतु नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को स्वयं की सुरक्षा के साथ मतदाताओं से कोविड-19 गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित कराने की हिदायत के साथ अन्तिम प्रशिक्षण पश्चात् सोमवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से ईवीएम मशीनों एवं आवश्यक निर्वाचन सामग्री का वितरण किया जाकर अपने गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने रवाना होने वाले मतदान दलों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराना हम सभी का दायित्व है। उन्होने कहा कि हम सभी राज्य निर्वाचन आयोग के नियंत्रण मे है, इसलिए हमारा आचरण निष्पक्ष होना चाहिए। उन्होने कहा कि कोविड-19 की परिस्थितियों में चुनाव सम्पन्न होने जा रहे है, ऐसे में स्वयं की सुरक्षा के साथ कोविड प्रोटोकॉल की पालना करवाया जाना आवश्यक है, इसमें किसी प्रकार का उल्लंघन न हो यह सुनिश्चित करवाया जाए। उन्होने कहा कि मास्क, सैनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग ही बचाव के उपाय है। मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा। उन्होने चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष सावधानियां बरतने तथा मास्क, सैनेटाईजर का उपयोग करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान चुनाव संबंधी सम्पूर्ण जानकारी के साथ अपनी शंकाओं का समाधान कर ले ताकि चुनाव प्रक्रिया सम्पादित करने में उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उन्होने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पर्याप्त सुरक्षा बन्दोबस्त किए गए है। साथ ही कोविड की पालना के लिए भी जाब्ता तैनात किया गया है।
रवानगी से पूर्व अन्तिम प्रशिक्षण के मौके पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक राजेन्द्र विजय परियोजना निदेशक-सह संयुक्त सचिव रोजगार गारन्टी योजना विभाग जयपुर ने जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव कार्य को निष्पक्षता एवं गम्भीरता के साथ सम्पन्न कराने के लिए तैयारियों का जायजा लिया तथा रवाना होने वाले दलों के लिए सामग्री वितरण एवं रवानगी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने मतदान अधिकारियों को चुनाव से संबंधी सम्पूर्ण बारीकियों, ईवीएम की तैयारी तथा कार्यप्रणाली को भली भांति समझने के निर्देश दिए ताकि चुनाव प्रक्रिया सम्पादित करने में उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उन्होने निर्वाचन कार्य में चुनाव आयोग के निर्देशों की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आप सभी को उपलब्ध कराई गई चुनाव मार्गदर्शिका में सभी महत्वपूर्ण जानकारियांे के साथ संबंधित अधिकारियों के दूरभाष नम्बर अंकित किये गये है, किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन हेतु उनसे सम्पर्क किया जा सकता है।
इस दौरान दक्ष प्रशिक्षक उप प्रधानाचार्य डाइट डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी, प्रधानाचार्य दिलीप पनपालिया, व्याख्याता पवन खत्री, अरविन्द राठी, दीपक चौधरी, तेजाराम एवं रामलाल चौधरी आदि ने चुनाव संबंधी बारीकियों एवं चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी कराई।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...