शनिवार, 21 नवंबर 2020

चुनाव पर्यवेक्षक बुनकर पहुंचे बाड़मेर तैयारियों का लिया जायजा

बाडमेर, 21 नवम्बर। जिले में पंचायतीराज आम चुनाव के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के प्रथम एवं द्वितीय चरण के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक ओमप्रकाश बुनकर शनिवार को बाड़मेर पहुंचे। इसके उपरांत उन्होने चुनाव तैयारियों का जायजा लिया।

लाईजन अधिकारी प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम एवं द्वितीय चरण के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक ओमप्रकाश बुनकर निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग शनिवार को बाड़मेर पहंचे। उन्होने प्रथम चरण के निर्वाचन हेतु की गई तैयारियों की जानकारी ली। उन्होने पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण एवं रवानगी की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। उन्होनें बताया कि पर्यवेक्षक बुनकर चुनाव के दौरान बाड़मेर में सर्किट हाउस में कमरा नम्बर 1 में प्रवास करेंगे एवं मोबाईल नम्बर 9414244278 पर किसी भी चुनाव संबंधित शिकायत एवं जानकारी के लिए उपलब्ध रहेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...