शनिवार, 21 नवंबर 2020

पंचायत आम चुनाव 2020 मतदान दिवस पर संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित

बाडमेर, 21 नवम्बर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा द्वारा जिले में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत चार चरणों में होने वाले जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाले समस्त विभागों, संस्थानों एवं उपक्रमों में मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए आम चुनाव 2020 में प्रथम चरण में सोमवार 23 नवम्बर को मतदान होने के कारण चौहटन, धनाऊ, रामसर, गडरारोड एवं फागलिया पंचायत समितियों में संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होने बताया कि इसी प्रकार द्वितीय चरण में शुक्रवार 27 नवम्बर को आडेल, पायला कलां, धोरीमना, गुडामालानी एवं सेड़वा पंचायत समितियों, तृतीय चरण में मंगलवार 1 दिसम्बर को शिव, बाड़मेर, बाड़मेर ग्रामीण, सिणधरी एवं बायतु पंचायत समितियों तथा चतुर्थ चरण में शनिवार 5 दिसम्बर को गिड़ा, समदड़ी, पाटोदी, कल्याणपुर, बालोतरा एवं सिवाना पंचायत समितियों में संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होने बताया कि पुनर्मतदान की स्थिति में जहां पुनर्मतदान होगा उस मतदान क्षेत्र/क्षेत्रों में पुनर्मतदान की तिथि को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...