बुधवार, 7 अक्तूबर 2020

अभियांत्रिकी महाविद्यालय में ऑनलाईन अध्ययन का प्रारम्भ

 बाडमेर, 7 अक्टूबर। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर के दिशा निर्देशानुसार महाविद्यालय में तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की ऑनलाईन क्लासेज सुचारू रूप से संचालित की जा रही है। फैकल्टी द्वारा पिछले तीन महिनों से ऑनलाईन लेक्चर लिये जा रहे है।

अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर के प्राचार्य डॉ. श्रीकृष्ण बिश्नोई ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुए महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के ऑनलाईन अध्ययन हेतु क्लासेज पिछले तीन माह पूर्व प्रारंभ की गई थी जो कि सुचारू रूप से लगातार संचालित की जा रही है जिसके तहत विद्यार्थी घर बैठे गुणवŸाापूर्ण तकनीकी शिक्षा अर्जित कर रहे है साथ ही इससे वैश्विक महामारी की परिस्थिति से बचा जा सकता है।
उन्होने बताया कि विद्यार्थियों के उज्ज्वल केरियर हेतु जिले में कार्यरत कंपनियां कॉलेज के इंडस्ट्री रिलेशनशिप अभियान पर जोर दिया जा रहा है एवं ंकेयर्न वेदान्ता और जेएसडब्ल्यू के एक्सपर्ट द्वारा ऑनलाइन लेक्चर, औद्योगिक कर्मियों और प्रोफेशनल्स द्वारा वेबिनार और एएसएपी प्रक्रिया शुरू की गई है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु महाविद्यालय में कार्यरत एक्सपर्ट एवं फैकल्टी ऑनलाईन, यूट्यूब, गुगल क्लासेज आदि द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी से जुड़कर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है।
महाविद्यालय की टीम कमल पंवार रजिस्ट्रार, मुकेश खत्री डिप्टी रजिस्ट्रार, किरण, शीना ताहिरा खान, भंवरलाल, बालकिशन, जीवन कुलदीप, प्रकाश मौखा, देरावर सिंह आदि फैकल्टी विद्यार्थियों की शिक्षा एवं उनके भविष्य की योजनओं को तैयार करने में अपना पूर्ण सहयोग दे रहे है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...