बुधवार, 7 अक्तूबर 2020

बाड़मेर की दस एवं सिवाना की पांच ग्राम पंचायतें संवेदनशील चिन्हित

 पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव-2020


बाड़मेर, 07 अक्टूबर। जिले में चतुर्थ चरण के तहत बाड़मेर एवं सिवाना पंचायत समितियों में होने वाले मतदान में क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की समीक्षा के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रस्तावों अनुसार बाडमेर की 10 तथा सिवाना की 5 ग्राम पंचायतों को संवेदनशील चिन्हित किया गया है।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा द्वारा आदेश जारी कर जिला पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार पंचायत समिति बाडमेर में ग्राम पंचायत बोला, सनावड़ा, मिठडा, महाबार, उण्डखा, मारूड़ी, बिशाला, बिशाला आगोर, नान्द एवं भादरेश तथा सिवाना पंचायत समिति में ग्राम पंचायत मिठोड़ा, धारणा, रमणिया, इन्द्राणा एवं मायलावास को संवेदनशील चिन्हित किया गया है। उन्होंने उक्त चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर आवश्यक पुलिस बल की व्यवस्था करते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...