शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों के नाम जुडवाने के निर्देश

 निर्वाचक नामावलियों के निरन्तर अद्यतन की प्रक्रिया

बाडमेर, 4 सितम्बर। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव हेतु तैयार की गई निर्वाचक नामावलियों के निरन्तर अद्यतन प्रक्रिया का आमजन की जानकारी हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि निर्वाचक नामावली के नाम जुड़वाने से शेष रहे व्यक्तियों द्वारा अपना नाम निर्वाचक नामावली में जुडवाया जा सकें अथवा संशोधित करवाया जा सकें।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव हेतु अर्हता तिथि एक जनवरी, 2020 के सन्दर्भ में तैयार की गई निर्वाचक नामावलियों को निरन्तर अद्यतन किए जाने हेतु निर्देश प्रदान किए गए है। इसी क्रम में निर्वाचक नामावली को निरन्तर अद्यतन करने की प्रक्रिया में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन किए जाने हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों की साप्ताहिक सूचना भिजवाने हेतु लिखा गया है।
उन्होने जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्वाचक नामावलियों के निरन्तर अद्यतन प्रक्रिया का आमजन की जानकारी हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि निर्वाचक नामावली के नाम जुडवाने से शेष रहे व्यक्तियों द्वारा अपना नाम निर्वाचक नामावली में जुडवाया जा सकें अथवा संशोधित करवाया जा सकें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...